ctet exam date 2025 application form : CTET Exam 2025 के बारे में Step By Step Process with extraordinary Tips For Exam

Hello Friends, मैं आप सभी का हमारे Career Wale ब्लॉग पे स्वागत करता हूँ। आजके Topic पे हम ctet exam date 2025 application form के बारें में विस्तार से जानेंगे। दोस्तों, अगर आप एक शिक्षक बनना चाहते हैं और यदि आपको Government School में पढ़ाने की इच्छा है तो आपके लिए CTET मतलब केन्द्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा एक महत्वपूर्ण कदम है। इसे आप ऐसा समझ सकते हैं कि, आपके शिक्षक बनने के सफर को गति देने वाला यह एक पासपोर्ट है।

हर साल लाखों Students इस परीक्षा में बैठते हैं और अपने सपने साकार करने की कोशिश करते हैं। लेकिन मुझे यह अफसोस के साथ कहना पड़ रहा है कि इनमे से कुछ ही Students अपने सपने साकार कर पाते हैं। किन्तु अगर आपको इस परीक्षा में पास होकर अपने सपने साकार करने हैं तो यह लेख आपके लिए वरदान साबित हो सकता है।

हम आपको इस लेख के माध्यम से Ctet Exam Date 2025 के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे और इसके साथ साथ ही हम आपको इस परीक्षा से सम्बन्धित कुछ जानकारी देंगे जिसे पढ़कर आपको इस परीक्षा को सफल बनाने हेतु आवश्यक होगी। क्योंकि हम आपको इस लेख के माध्यम से ctet exam syllabus के साथ ctet previous year question paper भी साथ में देंगे ताकि आपको पढ़ाई करने में आसानी हो। तो चलिए आपका अधिक समय न लेते हुए आजकी इस लेख को प्रारम्भ करते हैं।

Ctet Exam Date 2025 | CTET Exam के बारे में

CTET यह एक राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा है, जो केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड मतलब CBSE द्वारा आयोजित की जाती है। जिसका मुख्य उद्देश्य यह है कि, बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने वाले गुणवत्ताप्राप्त शिक्षकों का निष्पक्ष चयन किया जाए।

यह परीक्षा वर्ष में दो बार आयोजित की जाती है। जिसमें लाखों युवा अपने सपने साकार करने हेतु भाग लेते हैं, किन्तु उनमें से कुछ ही Students इस परीक्षा में सफल हो पाते हैं। जिसका महत्वपूर्ण कारण यही है कि वह इस परीक्षा के लिए पूर्ण रूप से तैयार नहीं होते। कुछ Students किसी और के कहने मात्र से ही इस परीक्षा में भाग लेते हैं, तो कुछ Students केवल Government Job प्राप्त करने हेतु ही इस परीक्षा का भाग बनते हैं।

अगर आप भी इन बच्चों में आते हो तो मेरी आप से विनती है कि आप केवल इस लेख को ही नहीं बल्कि इस विचार को भी भूल जाइए कि आप इस परीक्षा में सफल हो पाएंगे। क्योंकि इस परीक्षा में सफल होने हेतु हजारों Students तन-मन-धन से जी जान लगा रहे हैं, और जिनका सफर ही नहीं मंज़िल भी शिक्षक बनना है, केवल वही Students इस परीक्षा में सफल हो पाएंगे। अगर आप भी इन Students में आते हो तो यह लेख आपके लिए वरदान साबित हो सकता है।

यह परीक्षा Paper I और Paper II ऐसे 2 पेपरों मे आयोजित की जाती है। Paper I, जो कि Class 1st से Class 5th को पढ़ाने की इच्छा रखने वाले उम्मीदवारों के लिए है, तो Paper II Class 6th से Class 10th को पढ़ाने की इच्छा रखने वाले उम्मीदवारों के लिए है। आप चाहो तो किसी एक पेपर के लिए आवेदन कर सकते हो या आप चाहो तो दोनों पेपर के लिए भी आवेदन कर सकते हो। अब हम जानेंगे कि, Ctet Exam Date 2025 में आवेदन करने हेतु Eligibility Criteria कैसे निर्धारित की गई है।

Eligibility Criteria | Central Teacher Eligibility Test : Ctet Exam के लिए निर्धारित पात्रताए

CTET Exam, जो परीक्षा Paper I और Paper II ऐसे 2 पेपरों में आयोजित की जाती है। इसलिए Paper I और Paper II के लिए विभिन्न पात्रताएँ निर्धारित की गई हैं।

  1. Paper I :- 12th Exam में कम से कम 50% या उससे ऊपर होने चाहिए, और साथ हीEd अथवा D. El.Ed कम्प्लीट (Complete) होनी चाहिए या फिर अगर आप Final Year में हो तो भी आप Ctet Exam के Paper I के लिए आवेदन भर सकते हैं।
  2. Paper II :- 50% के साथ Graduation होना चाहिए और साथ ही आपकाEd Complete होना चाहिए या फिर अगर आप Final Year में हो तो भी आप Ctet Exam के Paper II के लिए आवेदन भर सकते हैं।

आपको Ctet Exam Date 2025 के लिए निर्धारित की गई पात्रताओं का ज्ञान तो हो गया। अब आपके मन में यह सवाल आ रहा होगा कि Ctet Exam Date 2025 के लिए आवेदन कैसे करें? तो इसके लिए हम आपको Step By Step Guide करेंगे।

Ctet Exam Date 2025 Application Form : आवेदन की Step By Step पूरी प्रक्रिया

Ctet Exam Date 2025 के लिए आवेदन करना बहुत ही सरल है। क्योंकि यह प्रक्रिया पूरी तरह से online है। और अगर आप हमारे बताए गए Steps को Follow करेंगे तो आप भी घर बैठे Ctet Exam के लिए आवेदन कर सकते हैं।

Step 1 :- Registration

  • सबसे पहले आप Official Website पर जाएँ। (Official Website के लिए यहाँ Click करें।)
  • उसके बाद Apply Online पर Click करें।
  • उसके बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा जहाँ आपको Registration करने हेतु नाम, मोबाइल नंबर, Email Address जैसी जानकारी देनी होगी।
  • उसके बाद आपका Registration Successfully हो जाएगा और आपके मोबाइल नंबर पे Registration Number और Password आ जाएगा, उसे सुरक्षित रखें।

Step 2 :- Application Form Filling

  • आपके मोबाइल पे जो Registration Number और Password आया है, उससे आप Login करें।
  • अब आपके सामने एक आवेदन फॉर्म खुलेगा, उसे ध्यान से भरें।
  1. Personal Information:- आपका नाम, आपके पिता का नाम, जन्म तिथि, जैसी आपके बारे में उपयुक्त जानकारी Fill करें।
  2. Contact Information :- आपका पता, आपका मोबाइल नंबर, आपका Email I’d जैसी जानकारी यहाँ Fill करें।
  3. Qualification :- 10th, 12th, Graduation, B.ed/D.El.Ed जैसी आपकी शैक्षणिक योग्यता से संबंधित जानकारी यहाँ Fill करें।
  4. Paper Selection :- अब आपको परीक्षा में Paper I और Paper II में से कौन-सा पेपर देना है, उसका चयन करें।
  5. Centre Selection :- परीक्षा केंद्र हेतु आपके आसपास के तीन शहरों का चयन करें। किन्तु यह ध्यान दें कि आपको परीक्षा केंद्र हेतु जो शहर चाहिए उसको प्रथम प्राधान्य क्रम दें। क्योंकि ज्यादातर प्रथम प्राधान्य वाले शहर ही मिलते हैं।

Step 3 :- Upload Documents

  1. एक पासपोर्ट साइज़ फोटो: एक रंगीन पासपोर्ट साइज़ फोटो White Background वाली JPG/JPEG फॉर्मेट में 4KB से 100KB के साइज़ में Upload करें।
  2. Signature :- White Background वाले पेपर पर काली या नीली स्याही से किए गए हस्ताक्षर को JPG/JPEG फॉर्मेट में 1KB से 30KB के साइज़ में Upload करें।

Step 4 :- Fee Payment

  • अब आप Payment बटन पर Click करें और आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
  • आप आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन मोड जैसे नेट बैंकिंग, क्रेडिट/डेबिट कार्ड, UPI द्वारा कर सकते हैं।

Step 5 :- Final Submission

  • आवेदन शुल्क भरने के बाद आपका आवेदन फॉर्म पूरा हो जाएगा।
  • अब आप अपने आवेदन फॉर्म को दोबारा चेक करें ताकि कोई गलतियाँ न हों। क्योंकि आपने एक बार Submit बटन पर Click किया, फिर दोबारा आप अपने आवेदन फॉर्म में Edit नहीं कर सकते।
  • आवेदन फॉर्म चेक करने के बाद अगर आपको लगे कि सब सही है, फिर आप Submit बटन पर क्लिक करें।

Fee Criteria For Ctet Exam Date 2025

CategoryPaper IPaper IIBoth Papers I & II
General/OBC100010001200
SC/ST/Differently-abled persons500500600
Important Dates Of CTET Exam 2025
Notification Release Date24th August 2025
Application Start Date27th November 2025
Application Last Date18th December 2025
Last Date for Fee Payment18th December 2025
Admit Card Release Date 7 Days Before the Exam
Exam Date 8th February, 2026
Result AnnouncedComing Soon!

CTET की तरफ से अभी तक कोई भी Dates से संबंधित जानकारी नहीं आई है। केवल उन्होंने एक Notification जारी किया है, जिसमें उन्होंने Exam Date के बारे में जानकारी प्रदान की है। जैसे ही CTET की तरफ से कोई भी जानकारी मिलती है, हम आपको अवश्य बताएँगे, किन्तु आपको इस website को subscribe करना होगा ताकि हमारे Notifications आपको सबसे पहले मिलें।

Important Tips For CTET Exam 2025

लाखों Students हर साल इस परीक्षा में भाग लेते हैं, किन्तु उनमें से कुछ ही Student CTET Exam को पास करते हैं। हमने उन्हीं कुछ चुनिंदा Students से बात करके आपके लिए कुछ महत्वपूर्ण बातें बताई हैं जिन्हें Follow करके वह Students आज Government Schools में शिक्षक के रूप में चयनित किए गए हैं।

  1. Focus on NCERT Books

CTET Exam यह एक Central की ऐसी Exam है जिसे CBSE द्वारा आयोजित किया जाता है। इसीलिए इसमें ज्यादा से ज्यादा NCERT की Books से ही सवाल पूछे जाएँगे। इसलिए अगर आपको CTET Exam 2025 को पास करना है तो आप 1st क्लास से लेकर 8th क्लास की NCERT Books पढ़िए। विशेष रूप से NCERT की Science, Math & Social Science की किताबें पढ़ें।

  1. Understand Pedagogy

इस परीक्षा को पास कर आप एक अध्यापक के रूप में काम करने वाले हैं, इसलिए आपको अध्यापनशास्त्र को समझना अति आवश्यक है। अब हमसे गलती यह होती है कि हम इसे रटते हैं, किन्तु हमें यह रटना नहीं है, बल्कि इस अध्यापनशास्त्र को समझना है और इसके साथ साथ ही बालमानसशास्त्र को भी समझना है। तभी हम एक उत्तम अध्यापक के रूप में काम कर सकने में सक्षम हो सकते हैं। और अगर आप इन दोनों शास्त्रों को अच्छे से समझ पाएँगे, तभी आप CTET Exam 2025 को पास कर पाएँगे।

  1. Solve Previous Year Papers

अब आपने 1st क्लास से लेकर 8th क्लास की NCERT Books पढ़ ली और साथ में आपने अध्यापनशास्त्र और बालमानसशास्त्र को भी समझ लिया, तो आपकी यहाँ 50 प्रतिशत पढ़ाई पूरी हो चुकी है। किन्तु आपको केवल पढ़ाई करना ही आवश्यक नहीं है, बल्कि Revision करना भी आवश्यक है। इसलिए अब आपको last 10 previous year question paper भी Solve करना आवश्यक है। इससे आपको Exam Pattern, प्रश्नों का स्तर और साथ साथ ही Important Topics का अंदाज़ा भी हो जाएगा।

  1. Take Mock Tests

हमने यह article लिखने से पूर्व केवल उन बच्चों से ही बात नहीं की जो बच्चे इस परीक्षा में सफल हुए हैं, बल्कि उन बच्चों से भी बात की जो इस परीक्षा में असफल हुए हैं। उनसे बात करके हमें यह बात ज्ञात हुई कि, ऐसे बहुत सारे Students ऐसे भी होते हैं जिन्हें परीक्षा में हर प्रश्न का सटीक उत्तर आता है, किन्तु उन्हें सारे प्रश्न का सटीक उत्तर लिखने में समय ही नहीं मिलता।

इसी बात को ध्यान में रखते हुए हमने कुछ सफल Students से बात की, तब हमें उन्होंने यह बताया कि, अगर आपको दिए गए समय में सारे प्रश्न के सटीक उत्तर लिखने हैं तो आपको Mock Tests देना आवश्यक है। क्योंकि इससे आप Time Management करना सीखेंगे।

  1. Stay Positive

अब सबसे महत्वपूर्ण बात आती है सकारात्मकता की, क्योंकि अगर आप अपने मन में नकारात्मक विचार रखेंगे तो आपके साथ नकारात्मक ही होगा। यह केवल मैंने नहीं बल्कि Law Of Attraction का नियम भी यही कहता है। किन्तु हम कहेंगे कि आपको इसका विचार करने की कोई आवश्यकता नहीं है, अगर आपने हमारे बताए ऊपर के 4 नियम समझ लिए तो, क्योंकि अगर आप ऊपर दिए गए टिप्स को Follow कर पढ़ाई करेंगे तो आपके मन का डर अपने आप भाग जाएगा और आप अपने आप ही सकारात्मक महसूस करेंगे।

CTET Syllabus 2026: Paper 1 and Paper 2 PDF Download

किसी भी परीक्षा को पास करने के लिए सबसे पहले आपको उस परीक्षा का Syllabus ज्ञात होना अति आवश्यक है। अगर आपको CTET Syllabus ज्ञात ही नहीं है तो आप इस परीक्षा को कभी भी पास नहीं कर सकते हो। इसलिए हम आपको CTET Syllabus बता रहे हैं

CTET Syllabus 2026 : Paper I
Sr. No. SubjectsMarksTime
1.Child Development and Pedagogy30 Marks2 Hours & 30 Minutes
2.Mathmatics30 Marks
3.Environmental Studies30 Marks
4.Language I30 Marks
5.Language II30 Marks
Total Marks150 Marks

इस Syllabus को विस्तारपूर्वक समझने के लिए हमने आपके लिए एक पीडीएफ़ तैयार की है। आप उसे देखकर यह समझ सकते हैं कि किस Subject में कौन-कौन से Topic आने वाले हैं।

Download Syllabus Of Paper I

CTET Syllabus 2026 : Paper II
Sr. No. SubjectsMarksTime
1.Child Development and Pedagogy30 Marks2 Hours & 30 Minutes
2.Mathmatics and Science OR Social Science60 Marks
3.Language I30 Marks
4.Language II30 Marks
Total Marks150 Marks

इस Syllabus को विस्तारपूर्वक समझने के लिए हमने आपके लिए एक पीडीएफ़ तैयार की है। आप उसे देखकर यह समझ सकते हैं कि किस Subject में कौन-कौन से Topic आने वाले हैं।

Download Syllabus Of Paper II

Ctet Previous Year Question Paper : last 10 previous year question paper
Paper IPaper II
Download August 2023  Download August 2023
Download DECEMBER 2018Download DECEMBER 2018
Download DECEMBER 2019Download DECEMBER 2019
Download DECEMBER 2024Download DECEMBER 2024
Download JANUARY 2021Download JANUARY 2021
Download January 2024Download January 2024
Download July 2024Download July 2019
Download July 2019Download July 2024
Time Management:CTET Exam 2025

मैंने आपसे यह पहले भी कहा है कि केवल पढ़ाई करना ही आवश्यक नहीं है, बल्कि Time Management करना भी आवश्यक है। इसीलिए हम आपको यहाँ Time कैसे Manage करें? इसके बारे में कुछ बता रहे हैं। अब आपको यह तो पता चल गया है कि आपका Paper Total 150 Marks का होगा, जिसके लिए आपके पास 2 Hours & 30 Minutes होंगे। इसका मतलब आपके पास 150 Marks को Solve करने के लिए 150 Minutes ही हैं। इसका मतलब आपको 1 प्रश्न का सटीक उत्तर ढूँढने के लिए आपको केवल 1 Minute या उससे कम समय देना होगा तभी आप इस परीक्षा में सफल हो पाएँगे।

Conclusion

तो दोस्तों, हमने आपको इस लेख के माध्यम से न केवल हमने Ctet Exam Date 2025 Application Form कैसे भरते हैं यह बताया, बल्कि हमने आपको इस Ctet Exam का क्या Syllabus होगा, इस परीक्षा की तैयारी कैसे करें और कैसे इस परीक्षा में सफल तरीके से पास हों, इसके बारे में सटीक मार्गदर्शन किया है। मैं आशा करता हूँ कि हमने जो भी जानकारी आपको प्रदान की है वह आपके लिए फायदेमंद साबित हो और आप इस परीक्षा में सफलतापूर्वक पास हों।

आपको हमारा Ctet Exam Date 2025 Application Form यह लेख कैसा लगा, हमें Comment करके ज़रूर बताएँ। यदि आपको करियर से संबंधित कोई भी समस्या आती है, तो आप हमारे official@careerwale.com इस Official Email के माध्यम से या फिर हमारे (यहा क्लिक करे) इस Official Instagram अकाउंट से भी संपर्क कर सकते हैं।

तो चलिए, अब हम आपको इस Ctet Exam 2025 के लिए शुभकामनाएँ देते हुए विदा लेते हैं। किन्तु, जाने से पहले हम एक बार फिर से आपको यह कहना चाहते हैं कि अगर आपको कोई भी परेशानी आती है, तो आप हमारे इस Official Mail पर अवश्य संपर्क करें। हम आपकी परेशानी 24 Hours के भीतर सुलझाएँगे।

Important Links
Official Websiteयहा क्लिक करे
Notificationयहा क्लिक करे
Information bulletienhttps://cdnbbsr.s3waas.gov.in/s3443dec3062d0286986e21dc0631734c9/uploads/2025/11/202511271651651092.pdf
About Usयहा क्लिक करे

 

FAQ’S
  1. When to apply for the CTET exam 2025?

CTET की तरफ से अभी तक कोई भी Dates से संबंधित जानकारी नहीं आई है। केवल उन्होंने एक Notification जारी किया है, जिसमें उन्होंने Exam Date के बारे में जानकारी प्रदान की है। जिसमे उन्होंने यह कहा की, CTET Exam 2025 की परीक्षा  8th February, 2026 को आयोजित की जाएगी।

2. Why is CTET 2025 delayed?

Ctet 2025 में देरी की वजह National Education Policy 2020 मतलब NEP 2020 के अनुरूप परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण संरचनात्मक बदलावों की योजना बनाई जा रही है, संभवतः इसे वर्तमान में दो के बजाय चार स्तरों में पुनर्गठित किया जाएगा। ये सुधार सेवारत शिक्षकों के संबंध में सर्वोच्च न्यायालय के निर्देश से भी प्रभावित हो सकते हैं।

3. What is the qualifying marks for CTET 2025?

CTET 2025 परीक्षा उत्तीर्ण करने के लिए, General Category के उम्मीदवारों को न्यूनतम 60% अंक प्राप्त करने होंगे, जो 150 में से 90 अंक हैं, और आरक्षित श्रेणियों जैसे (SC/ST/OBC/PwD) के लिए 55% अंक प्राप्त करने होंगे, जो 150 में से 82 अंक हैं। परीक्षा कुल 150 अंकों की होती है और गलत उत्तरों के लिए कोई Negative Marking नहीं है।

4. Can I get government job after CTET?

“हाँ, CTET परीक्षा को सफलतापूर्वक पास करने के बाद आपके लिए सरकारी नौकरी के रास्ते खुल जाते हैं। दरअसल, यह केंद्र सरकार के तहत आने वाले शिक्षण पदों के लिए एक अनिवार्य योग्यता है। इसके अलावा, CTET Certificate आपको राज्य सरकार के स्कूलों के साथ-साथ कई निजी शिक्षण संस्थानों में भी नौकरी पाने का अवसर प्रदान करता है। हालाँकि, यह ध्यान रखना ज़रूरी है कि CTET पास करने के बाद आपको सीधे नौकरी नहीं मिल जाती; इसके बाद आपको KVS मतलब केन्द्रीय विद्यालय, NVS मतलब नवोदय विद्यालय, या DSSSB मतलब Delhi Subordinate Services Selection Board जैसी संस्थाओं द्वारा आयोजित होने वाली विशिष्ट भर्ती परीक्षाओं के लिए आवेदन करना होगा।”

 

Leave a Comment