Unemployment Rate In India - बेरोजगारी कम करने के 7 तरीके 

बेरोजगारी यह युवाओ के लिए काफी चिंता का विषय है किन्तु भयभीत ना हो। हम आपको यहा 7 ऐसे तरीके बताएंगे जिन्हे आप उपयोग कर बेरोजगार होने से बच सकते है। 

#1. Promote Skill Sevelopment

पढ़ाई के साथ साथ अपने skills पर भी focus करे। जिससे आपको बेहतर Results मिल सके।

#2. Focus on Practical Knowledge

आपको केवल Theorotical Knowledge पर ही फोकस नहीं करना बल्कि आपको Practical Knowledge पर भी focus करना अतिआवश्यक है। 

#3. Make the right career choice

किसीके कहने से या किसी के देखा देखी में गलत करिअर ना चुने। आपको जिसमें रस हो या आपको जो पसंद है, आपको जिस क्षेत्र में विशेष लगाव है वही करियर चुने। 

#4. Dont put pressure on children

मा-बाप भी अपने बच्चों पर दबाव ना डाले उन्हे जो पसंद है वही उन्हे करने दे भरोसा रखे। केवल बच्चों को राह दिखाए। 

#5. Take studies seriously

पढ़ाई को गंभीरता से ले तभी आप जीवन में सफल हो पाएंगे।  

#6. Read good books

जीवन में सफल होना है और नक्री हासिल करनी है तो आपको ढेर सारी किताबे पढ़नी ही चाहिए। तभी आप नौकरी हासिल कर पाएंगे। 

#7. Learn how to use mobile and AI correctly

आजके युग में मोबाइल और AI सही इस्तेमाल करना आना चाहिए क्यूंकी हमारा future ही AI का है इसलिए मोबाइल और AI अचचहेसए इस्तेमाल करना सीखे किन्तु उसका गलत इस्तेमाल ना करे। 

Read Full Article