About Us

About Us

हॅलो दोस्तो, About Us ब्लॉग पर मैं आप सभी का  स्वागत करता हूँ। इस ब्लॉग के माध्यम से हम आपके साथ Career से जुड़ी जानकारी साझा करेंगे जिससे आप अपना करियर बेहतर कर पायेंगे। हम जानते हैं कि करियर बनाना इतना आसान नहीं होता, लेकिन अगर आप सही techniques का इस्तेमाल करेंगे, तो 100 प्रतिशत आप अपना बेहतर करियर बना पाएंगे। ऐसे ही करियर से जुड़े techniques का हमने आपको इस ब्लॉग के माध्यम से आपके साथ साझा करने की कोशिश की है। तो अगर आप भी अपना करियर बेहतर बनाने में इच्छुक हैं, तो बधाई हो, आप सही जगह आएं हैं।

Why careerwale.com?

हमारे देश की सबसे बड़ी समस्या है Unemployment और हमने जब Unemployment पर काम करना शुरू किया तो हमने अपने Case Study में यह पाया कि, 70 प्रतिशत Students को उनके लिए क्या सही है और क्या नहीं यह तय करना बड़ा मुश्किल लगता है। किसी ने कह दिया कि इस कोर्स में ज्यादा Scope है तो Students वही करने चले जाते हैं और आखिर में असफलता ही हाथ में पाते है।

जिसका एक ही Solution है कि Students को उनके लिए क्या सही है और क्या गलत इसकी जानकारी होना अत्यंत आवश्यक है। जिसकी जानकारी हम आपको देने की पूरी कोशिश करेंगे ताकि आप सब अपने पसंदीदा क्षेत्र में करियर कर पाए और हमारे ब्लॉग का उद्देश्य भी यही है कि आपको आपके लिए क्या सही है और क्या गलत इसे तय करने में आसानी हो।

हमारे careerwale ब्लॉग के माध्यम से हम आपको Government and Private job’s की Total Analyse करके जानकारी देंगे ताकि आप खुद ही जान पाएंगे कि, कौनसी जॉब आपके लिए बेहतर career कराने में हेल्प करेगी। साथ ही हम आपको कुछ Business Idea’s देंगे ताकि आप business में भी अपना career बना सकें और इसके साथ-साथ ही हम आपको उन लोगों से भी interview के माध्यम से मिलवाएंगे जो उस क्षेत्र में सफलता हासिल कर चुके हैं।

What you will learn in this Careerwale blog : About Us

  • How to choose your career
  • Best techniques in career
  • Strategies of career

इस careerwale ब्लॉग के माध्यम से हम आपको अपने लिए best career options कैसे choose करें यह सिखाएंगे। Career करना इतना आसान नहीं होता यह बात हम जानते हैं लेकिन कुछ Strategies और कुछ techniques होती हैं जिनका हम आपको इस्तेमाल करना सिखाएंगे और साथ-साथ ही सफल लोगों ने कैसे इन Strategies और techniques का इस्तेमाल करके कैसे सफलता हासिल की है यह भी बताएंगे ताकि आप अपना career बेहतर कर पाए।

About Career Wale authors

Ashu Chhaya Pramod About Us  

        आप हमारे careerwale.com blog पर आए हैं तो यह ब्लॉग किसने बनाया है यह जानना भी जरूरी है ताकि आप मुझसे connect हो पाए। तो चलिए मैं आपको अपने बारे में बताता हूं। मेरा नाम Ashish Pramod Dumbhare है, लोग मुझे आशु छाया प्रमोद उर्फ Ashu C P के नाम से भी जानते हैं। मैं Maharashtra के भंडारा जिल्हे के एक छोटे से गाव उमरी से हूं। मैंने Rashtrasanta Tukdoji Maharaj Nagpur University से Bachelor Of Commerce और Bachelor Of Education किया है।

 मैं एक freelance Writer, लेखक, कवि, शायर हूं। मैं पिछले 2 साल से unemployment पर काम कर रहा हूं ताकि unemployment जैसी समस्याओं को जड़ से मिटा सकूं। और इसके साथ साथ ही मैं और मेरी careerwale.com की टीम के साथ 7 से 8 महीने में आपके लिए एक ऐसा course लॉन्च करने जा रहा हूं जो आने वाले भविष्य में आपके लिए एक बेहतरीन career option बन सकता है। अगर आपको इस ब्लॉग से related कोई भी डाउट हो तो आप मुझे official@careerwale.com पर contact कर सकते है। या फिर आप मुझसे मेरे Ashu C P इस Instagram पर भी follow कर सकते है।